राजनैतिक पार्टिया दलित वोटों की अनदेखी कर रही है

राजनैतिक पार्टिया दलित वोटों की अनदेखी कर रही है यह बात अनुसूचित जाति जन जाती एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बलाऊ गांव में भील आदिवासियों के सामाजिक कार्यक्रम में कही बडेरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में अनुसूचित जाति जन जाती वर्ग के वोटों की संख्या करीब छः लाख से ज्यादा जिसको पूरे आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक सीट रिजर्व सीट चोहटन पर कांग्रेस व भाजपा टिकट देती है जबकि इस क्षेत्र में राजपूत वर्ग के वोटों की संख्या डेढ़ लाख के करीब होने के बावजूद भाजपा जेसलमेर ,शिव,सिवाना विधानसभा सहित तीन टिकट देती ओर एक सांसद का टिकट देती है साथ मे बाड़मेर के जिलाध्यक्ष भी राजपूत वर्ग को बनाया फिर जिलेके प्रभारी भी राजपूत वर्ग को बनाया है उसके अलावा संगठन में आधे से अधिक पदों पर राजपूत वर्ग को नवाजा गया है बडेरा ने फिर आगे बताया की दलितो की हितेषी कही जाने वाली कांग्रेस पार्टी भी संसदीय क्षेत्र की दूसरी बड़े वर्ग जाट समुदाय जिसके तीन लाख मतदाता है को संसद के अलावा दो विधानसभा बायतु व गुड़ामालानी से विधायक का टिकट के अलावा आधे से अधिक पँचायत समितियों के प्रधान व संगठन में आधे से अधिक पद इसी वर्ग को दिये जाते है मगर सबसे अधिक मतदाता वाले वर्ग को दोनों पार्टियां विधायक व सांसद व प्रधान बनाने की बजाय आज भी राजनीतिक अनदेखी कर रही है आने वाले चुनावों में दलितो को अपना राजनीतिक वजूद कायम करने की शुरूआत करनी चाहिये ।एससी एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने कहा कि दलितों को बाबा साहेब के द्वारा दिये गये वोट के अधिकार का इस्तेमाल अपने दलित वर्ग की भलाई के लिए करना चाहिये बाड़मेर विधानसभा में एससी एसटी के वोटो की संख्या साठ हजार से अधिक होने के बावजूद पिछले 70 वर्षों में एक बार भी कांग्रेस ने दलित को उम्मीदवार नही बनाकर दलित वर्ग की उपेक्षा की है दलित व अल्पसंख्यक वर्ग ने ही कांग्रेस को जिंदा रखा उसके बावजूद कांग्रेस के नेता दलित वर्ग की उपेक्षा कर रहे है उदाराम मेघवाल ने इस मौके को हाथ से फिसलने मत देने की नसीहत देते हुए कहा “कह दास सगराम हाथ मे हीरा आया , पड़ी नही पहचान गाल गोफन में भाया ,भाते भाते लारे बचियो एक , जद आयो हीरा रो पारखु ,जद रोयो माथो टेक दलितो को सन्त सगराम दासजी के इस कथन को स्वीकार करो और समाज शराब और मांस का सेवन नही करे कांग्रेस नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस बाड़मेर शहर की सीट का टिकट एससी एसटी को देवे तो दलित वर्ग जिले की बाकी सभी छः सीटे भी कांग्रेस को जितायेंगे । भील समाज के जिलाध्यक्ष व एकता मंच के महामंत्री भूराराम भील ने कहा कि देश की राजधानी में खुलेआम भारत के संविधान की प्रति जलाकर दलितो को अधिकार विहीन करने की साजिश रची जा रही है एससी एसटी के कानून को खत्म करने के लिए मनुवादी ताकते काम कर रही है जिस पर सरकार को अंकुश लगाना चाहिए भूराराम भील ने कहा कि चापलूसी व चमचागीरी से अधिकार बचेंगे नही अधिकार संघर्ष करने व अपने वोट का सही इस्तेमाल करने से बचेंगे दलित अशिक्षा के कलंक को मिटाकर सरकार के बड़े पदों पर कब्जा कर समाज को मजबूती प्रदान करे इस अवसर पर हयात खान ने कहा एकता में ही सब हक मिलेंगे। पदमा राम भील ने समाज के लोगो को समाज का साथ देने का आह्वान किया युवा नेता डालूराम रूपाराम मिश्रीखान ,रुगाराम ,वालाराम, मोहनखां कानाराम उंडखा ,जुगताराम, लच्छाराम भील भीयाराम भील,बाबूलालभील,लुनमोहमदबांकाराम रहमतुल्ला,मिरखां, चेनाराम महाबार, आसुराम कोनरा, मालाराम महाबार, रामचंद्र राम बलाऊ टिलाराम, हीराराम भील रतन चन्देल युवा अध्यक्ष खटीक समाज मोहन लाल गर्ग सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!