सिन्धी अकादमी द्वारा थधड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

जयपुर, 9 सितम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा पूज्य पंचायत, सिन्धी कालोनी राजापार्क एवं अमरलाल साहिब मण्डल के सहयोग से अमरलाल साहिब मन्दिर, सिन्धी कालोनी राजापार्क, जयपुर में थधड़ी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया है।
अकादमी उपाध्यक्ष श्री रमेश गुरसहानी ने बताया कि प्राचीन सिन्धी तीज-त्यौहार की जानकारी युवा पीढ़ी को कराने के उद्देश्य से अकादमी द्वारा पहली बार सामूहिक थधड़ी महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि थधड़ी उत्सव सिन्धु सभ्यता एवं संस्कृति का एक मुख्य त्यौहार है। कार्यक्रम में तले एवं पके हुये लोले, सतपुडा, खटो भत, बेसण जी कोकी, पकौड़ा, मखण, अचार ऐं थाधल जैसे ठंडे व्यंजन उपस्थित आमजनों नेे बड़े चाव से खाये।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि इस अवसर पर सिन्धु आइडल 2018 के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। कार्यक्रम में खैरथल अलवर के श्री गौरव चंदानी एवं अजमेर की सुश्री मुस्कान कोटवानी ने कई सिन्धी गीत, गजल प्रस्तुत कर कार्यक्रम की समा बांध दी एवं श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अकादमी सदस्य डा0खेमचंद गोकलानी, सुरेश सिन्धु, किशोर मोतियानी, अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी, चन्दीराम राघानी, भारतीय सिन्धु सभा के संरक्षक लेखराज माधू, चन्द्र वरयानी, नवलकिशोर गुरनानी, हरीश करमचंदानी, मास्टर जेठानन्द आदि कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मोहन नानकानी एवं सह-संयोजक कन्हैयालाल लखवानी थे एवं कार्यक्रम में गोबिन्दराम माया, तुलसी संगतानी, रोमा चांदवानी एवं तेजनारायण बालवानी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कई समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!