डूंगर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम सम्पन्न

बीकानेर 17 सितम्बर। डूंगर महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय एवं एनएसएस निदेशालय, जयपुर के क्षेत्राीय निदेशक गिरधारी उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि युवा सहायक कोमल सिंह रहे। उन्होंने ने बताया कि कार्यक्रम में संभाग स्तर पर पूर्व गणतंत्रा दिवस परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का चयन किया गया। इनमें से चार छात्रा एवं चार छात्राओं का चयन किया गया, जिनके नामों की घोषणा अगले माह सीकर में की जाएगी। एनएसएस समन्वयक रवि परिहार ने बताया कि यहां से चयनित स्वयं सेवकों को विश्व भारती काॅलेज सीकर में 12 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्रा दिवस शिविर हेतु आमंत्रित किया जाएगा। सीकर से अंतिम रूप से चयनित स्वयं सेवकों को नई दिल्ली में गणतंत्रा दिवस परेड हेतु चयन किया जायेगा।
निदेशक उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के सातों सम्भागों से कुल 60 उत्कृष्ट स्वयं सेवकों को परेड हेतु चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम में डूूंगर एवं एम एस काॅलेज के अलावा श्री गंगानगर के बल्लु राम राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लगभग 90 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में एम एस काॅलेज की डाॅ. मंजू मीणा तथा डाॅ. सीमा ओझा एवं डूंगर काॅलेज के बलराम सांई, देवा राम, डाॅ.ए.के.यादव, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण के लिए शिविर 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक
बीकानेर, 17 सितम्बर। पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर- 2017 द्वितीय चरण (निःशक्तता प्रमाणन शिविर) के तहत विशेष योग्यजन के प्रमाणीकरण हेतु 24 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पीबीएम अस्पताल के फिजिकल मेडिसन एंड रिहेबिलिटेशन विभाग में,नोखा ग्रामीण क्षेत्रा के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि प्रमाणीकरण के लिए प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में पात्राताधारी विशेष योग्यजन के निःशक्तता प्रमाण पत्रा जारी कर पोर्टल पर अपलोड किए जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अग्रेषित किए जाएंगे।
पंवार ने बताया कि 24 सितम्बर को अणखीसर, बादनूं, बगसेउ, बीकासर, 25 सितम्बर को बेरासर, बिलिनियासर, बीरमसर व चरकड़ा, 26 सितम्बर को गजरूपदेसर, गजसुखदेसर, गुंदुसर व हिमतासर में, 27 सितम्बर को जसरासर, जैसलसर, झाडे़ली, 28 सितम्बर को काकड़ा, कुचोर अगूणी, कुचोर आथूनी, लालमेदसर बड़ा, 29 सितम्बर को लालमदेसर छोटा, लालासर, मैनसर, मसूरी, 1 अक्टूबर को मोरखाणा, मुकाम, नोखागांव, रायसर, 3 अक्टूबर को रोड़ा, साधासर, सलूण्डिया, सिनियाला, 4 अक्टूबर को सिंजगुरू, सोमलसर, सूरपुरा, थावरिया व उडसर के लिए शिविर आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!