स्वदेशी सप्ताहः ‘स्वदेशी को प्रोत्साहन’ विषयक संगोष्ठी आयोजित

बीकानेर। स्वदेशी जागरण मंच, आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं और देश प्रेमी क्रांतिकारी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान् में स्वदेशी सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को आदर्श विद्या मंदिर और भीनासर स्थित मनोरमा विद्यालय में ‘स्वदेशी को प्रोत्साहन’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास, गोरधन सारस्वत, मधुसूदन व्यास और बिंदु शर्मा ने अपने विचार रखे। घनश्याम व्यास ने कहा कि गांवों को आर्थिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी की ओर बढ़ना जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक भारतीय को पहल करनी होगी। सारस्वत ने बताया कि स्वदेशी सप्ताह की शुरूआत 25 सितम्बर को हुई। इस दौरान 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इनमें जागरूकता रैली, प्रदर्शनी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में स्वदेशी के प्रति चेतना जगाना है।

error: Content is protected !!