बेड टच- गुड टच विषय पर जागरूकता वर्कशॉप

आज दिनांक 26 सिंतबर को श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट व इनर व्हील के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल रा. उ. प्रा. वि. ( द. वि.) पवनपुरी में शाला प्राचार्या श्रीमती विमला मीणा की अद्यक्षता में बेड टच- गुड टच विषय पर जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें इनर व्हील अध्यक्ष पुष्पा सिंग्गी , डॉ प्रीति गुप्ता , विनीता दुजारी , सरिता करनानी व अन्य पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षण सामग्री भेट की । जिसमे 190 बच्चों को स्कूल बैग ,कॉपी, पेन्सिल, रबर, स्केल सेट लड़के व लड़कियों को वितरित किये गए । वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य र्डॉ प्रीति गुप्ता ने उक्त विषय पर स्पीच में बच्चों को गुड टच- बेड टच के बारे में समझाया व कहा कि आज माता पिता व शिक्षकों का कर्तव्य केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने तक ही सीमित नही रहना चाहिए बल्कि छोटे लड़के व लड़कियों को यौन शिक्षा के साथ साथ गुड टच -बेड टच के बारे में जागरूक कराने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी सुरक्षा को लेकर सावधान रहते हुए होने वाली किसी भी अनहोनी से बच सके । इनर व्हील सचिव विनीता दुजारी ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया । ट्रस्ट सरंक्षक रितु मित्तल ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन श्री देवेंद्र जाखड़ , श्री रवि आचार्य , श्री विजय सिंह राठौड़ ने किया । कार्यक्रम में शैला गुप्ता , विजयलक्ष्मी माहेष्वरी , रोमिका केली , अर्चना गर्ग आदि उपस्तिथ थे

error: Content is protected !!