लेखा कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहे, प्रदर्शन किया

बीकानेर,26 सितम्बर। जिलाध्यक्ष श्रीलाल भाटी की अगुवाई में राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन की संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बीकानेर के कोषालय,मु.ले.अ. इंगानप मु.अ.भि. इंगानप, उपनिवेश सिंचित क्षेत्र विकास, पेंशन सा.नि.विभाग, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, कृषि विभाग सहित प्रमुख विभागों व इसके अलावा भी अन्य विभागों के लेखाकर्मी सामुहिक अवकाश पर रहे एवं सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने तक 28 सितम्बर तक सामुहिक अवकाश पर रहेगें। 28 सितम्बर को संयुक्त संघर्ष जो भी आह्वान करेगी, उसकेअनुसार बीकानेर के लेखाकर्मी आन्दोलित रहेगें एवं पूर्ण सहयोग करेंगे।
ज्ञातव्य है कि पूरे राजस्थान के लेखाकर्मी अपनी छः सूत्रीय मांगो यथा कनिष्ठ लेखाकर की ग्रेड को 4200 करना, पदोन्नति में अनुभव की शर्त में शिथिलता प्रदान करना, अधीनस्थ लेखा संवर्ग से राज्य सेवा में पदोन्नति हेतु पदोन्नति कोटा नियमानुसार अन्य सेवा संवर्गों के समान 50 प्रतिशत करना, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड द्वितीय के पद को राजपत्रित घोषित करना, अधीनस्थ लेखा संवर्ग के पदो ंके पदनाम परिवर्तित करना एवं लेखाकर्मियों का गृह जिलों में पदस्थापन की प्रमुख मांगे लंबित होने के कारण लेखाकर्मियों में भंयकर रोष व्याप्त है एवं आन्दोलित है।
आज कोषालय केम्पस में एकत्रित होकर आंदोलन हेतु सभी प्रमुख विभागों में संघर्ष किया गया जिसमें अशोक माली अजय पुरोहित हरिकिशन अग्रवाल भवानी शंकर किराडू ओंकार सिंह कमल सोलंकी शिव रतन बन, आशीष शर्मा मोतीराम कस्वा, ललित चौधरी प्रदीप पारिक दयानिधि तिवारी श्रीरतन तम्बोली श्रीध बिस्सा सहित पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहे।
जिला शाखा बीकानेर दिनांक 27 व 28 सितम्बर 2018 को कोषालय, बीकानेर केम्पस में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करेगी।

error: Content is protected !!