हिन्दी नाटक गांधी …… काया में काया का मंचन 13 को

जयपुर, 12 अक्टूबर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी (कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हिन्दी नाटक गांधी………. काया में काया का मंचन कल स्थानीय रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में किया जायेगा।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि नवयुवक कला मण्डल बीकानेर की प्रस्तुति एवं श्री आनन्द वी.आचार्य लिखित नाटक गांधी……….. काया में काया का निर्देशन बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक श्री सुरेश हिन्दुस्तानी करेंगे। नाटक में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान को रेखांकित करता हुआ तत्कालीन सामाजिक, राजनैतिक स्थितियों एवं गांधी जी के करूणा, सत्य, अहिंसा के विचारों को प्रतिपादित करता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुलदीप रांका होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वी.आई.टी.वी.जी.यू. कैम्पस इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष प्रो0मुरली रायसिंघानी करेंगें। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग की उप शासन सचिव श्रीमती रंजीता गौतम, रवीन्द्र मंच की प्रबन्धक श्रीमती सोविला माथुर, सेन्ट जेवियर्स कालेज की प्राचार्या श्रीमती डा.शीला राय, साधु वासवानी स्कूल के सचिव श्री कमल वासवानी एवं राजकीय सिन्धी बा0उ0मा0वि0 की प्राचार्या श्रीमती मधु कालानी होंगी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीना करमचंदानी करेंगी।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!