गीत व नृत्य के माध्यम से दी मतदान की जानकारी

बीकानेर, 12 अक्टूबर। जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के उददेश्य से गुरूवार को नोखा में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय लोक सम्पर्क और संचार ब्यूरो के निर्देशानुसार मारवाड़ लोक कला मण्डल नागौर व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नोखा के लखारा चैक व नवली गेट पर लोक कलाकारों ने गीत,नृत्य और नाटक के जरिये आमजन को लोकतंत्रा में वोट के महत्व पर प्रस्तुति दी । कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि वोट के माध्यम से ही सरकार का गठन होता है। मतदान बिना भय व प्रलोभन के करना चाहिए। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति सत्यनारायण के निर्देशन में दी।

error: Content is protected !!