संभाग स्तरीय निंबंध, पोस्टर पेंटिग व वाद विवाद प्रतियोगिताएं

आज दिनांक 12.10.2018 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व श्री राजेन्द्र कुमार पारिक अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय निंबंध, पोस्टर पेंटिग व वाद विवाद प्रतियोगिताएं राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में आयोजित करवाई गयी है। संभाग स्तरीय निंबंध, पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता के लिये बीकानेर, चुरू, श्री गंगानगर, हनुमानगढ जिले के प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों की प्रविष्टियों का मूल्यांकन निर्णायक मंण्डल द्वारा किया गया एवम्् वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये उक्त जिलों के प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित करवाकर निर्णायक मण्डल द्वारा परिणाम धोषित किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय रैगिंग विरोधी कानून रहा।
1. निबंध प्रतियोगिता:-
स्थान छात्र/छात्र का नाम स्कूल का नाम
प्रथम देवतराम राउमावि, राजगढ़, चूरू
द्वितीय रामरतन पांडिया रा. बागला उ.मा.वि, चूरू
तृतीय अनिल कुलड़िया बाबा छोटूनाथ स्कूल, नोखा
2. पोस्टर पेंटिग प्रतियोगिता:-
स्थान छात्र/छात्र का नाम स्कूल का नाम
प्रथम जयकिशन सुथार रा.आ.उ.मा.वि. करणी, देशनोक
द्वितीय मोहम्मद खालिद सेठ बंशीधर जालान रा.उ.मा.वि, रतनगढ, चूरू
तृतीय नंदिनी सोनी रा.बा.उ.मा.वि, दयानंद मार्ग, बीकानेर
3. वाद विवाद प्रतियोगिता:- पक्ष – विपक्ष
स्थान छात्र/छात्र का नाम स्कूल का नाम
प्रथम पल्लवी (पक्ष)
नरेश रेगर (विपक्ष) टैगोर उ.मा.वि, तारानगर, चूरू
रा.उ.मा.वि, बीदासर, चूरू
द्वितीय भावना (पक्ष)
मुस्कान (विपक्ष) रा.बा.उ.मा.वि, महारानी, बीकानेर
रा.बा.उ.मा.विद्यालाय, लूणकरणसर, बीकानेर
तृतीय विनिता सैनी ़(पक्ष)
पलक (विपक्ष) रा.बंशीधर जालान उमावि, रतनगढ़, चूरू
रा.उ.मा.वि, हनुमानगढ़

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के सचिव श्री पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश) उपस्थित थे जिनके द्वारा प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया । उक्त प्रतियोगिता श्री महावीर सिंह पूनिया, संयुक्त निदेशक बीकानेर मंडल, श्री भूपसिंह तिवाड़ी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर, श्री कमलकांत स्वामी, उप-जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर व प्रधानाचार्या राजकीय महारानी बालिका उ.मा.वि., बीकानेर के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजित करवायी गयी। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के स्टाफ, निर्णायक मंडल व अध्यापक आदि ने भाग लिया।

error: Content is protected !!