पीडब्ल्यूडी एवं सीएडी में किया ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन

बीकानेर, 18 अक्टूबर। ईवीएम-वीवीपेट के प्रदर्शन की कड़ी में गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग कार्यालयांे के कार्मिकों को ईवीएम-वीवीपेट की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। प्रदर्शन प्रभारी प्रवीण टाॅक ने कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपेट के बारे में बताया। अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य ने भरोसा दिलाया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी कार्मिक मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पांच-पांच लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाए तो शत-प्रतिशत मतदान की परिकल्पना का साकार किया जा सकता है। स्वीप कमेटी के सदस्य गोपाल जोशी ने जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारिक फेसबुक पेज तथा ट्विटर एकाउंट के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन सरकारी कार्यालयों में वीवीपेट की जानकारी दी जा चुकी है।
ग्रामीण क्षेत्रों मंे हुए विभिन्न कार्यक्रम
गुरुवार को जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न कार्यक्रम हुए। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धर्मास, सोनियासर मीठिया तथा दुलचासर में महिला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मतदान में भागीदारी का आह्वान किया गया। स्कूली विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली गई। खाजूवाला, 25 केवाइडी, सियासर चैगान, 5 पीबी सहित विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी का संदेश दिया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना में विद्यार्थियों को लोकतंत्र में निर्वाचन के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई।
—–

error: Content is protected !!