श्री ब्रह्मा मन्दिर को लेकर टीवी न्यूज चैनल पर भ्रामक जानकारी

अरुण पाराशर
दिनांक 17 / 10 /2018 को न्यूज चैनल ABP पर सबरीमाला मन्दिर केरल के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ,पुरातन परम्परा में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं के प्रवेश के प्रतिबन्ध को लेकर चल रहे धार्मिक आस्था से जुड़े मामले से जुडी खबर के साथ चैनल के विशेष समाचार प्रोग्राम रात 9 बजे मास्टर स्ट्रोक और 10 बजे घण्टी बजाओ कार्यक्रम में पुष्कर के ब्रह्मा मन्दिर के गर्भ गृह में विवाहित पुरुष के प्रवेश पर प्रतिबन्ध तथा मन्दिर में ही स्थित कार्तिकेय भगवान के मन्दिर में स्त्रियों के प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में भी बताया गया जो कि किसी भी धार्मिक मान्यता में कहीं भी , किसी भी तथ्य से परे है । जहाँ तक हम पुष्कर तीर्थ के निवासियों और पुरोहितों की जानकारी है कि श्री ब्रह्मा मन्दिर पुष्कर इस प्रकार की कोई मान्यता और रोक ना तो कभी थी ना ही अभी भी है । सभी विवाहित पुरुष मन्दिर के गर्भ गृह में भी बिना किसी पुरातन परम्परा प्रतिबन्ध के जाकर दर्शन के अधिकारी रहे है और रहेंगे।ना ही कोई प्रतिबंधः स्त्रियों के लिए कार्तिकेय मन्दिर प्रवेश पर ही कभी रहा है। न्यूज चैनल पर बिना तथ्यों के जो समाचार ब्रह्मा मन्दिर पुष्कर के सम्बन्ध में प्रचारित किये जा रहे है इस सम्बन्ध में न्यूज चैनल की जानकारी तथ्यों और धार्मिक मान्यताओं से परे दिखाई जा रही है। हमारी ABP न्यूज चैनल से विनम्र प्रार्थना और आग्रह है कि श्री ब्रह्मा मन्दिर से जुडी इस भ्रामक और तथ्य विहीन परम्परा होने के वास्तविक तथ्य हासिल कर ही कोई खबर जानकारी दिखाई जावे ।और आज जो भ्रामक जानकारी चैनल पर दिखाई गई है उस तथ्यहीन जानकारी को सुधार और संशोधित कर सच्चाई अवगत कराई जानी चाहिए।जिससे किसी भी सनातन धार्मिक जन को ब्रह्मा मन्दिर के गर्भ गृह में विवाहित पुरुष के प्रतिबन्ध और कार्तिकेय मन्दिर में महिलाओं के प्रतिबन्ध को लेकर कोई भ्रान्ति ना रहे कि ऐसा कोई धार्मिक प्रतिबन्ध है।
अरुण पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्र्कर।

error: Content is protected !!