मा बाड़ी के बच्चो को पीने के पानी की समस्या

फ़िरोज़ खान
बारां 25 अक्टूबर । रामपुर टोडिया गांव में मा बाड़ी के करीब 60 बच्चो को पीने के पानी के लिए गांव में जाना पड़ता है । ग्रामवासी लड्डूलाल सहरिया ने बताया कि मा बाड़ी 1व 2 में 60 बच्चें अध्यनरत है । मगर इनके लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है । उन्होंने बताया कि एक बोर है । मगर उसमे न मोटर है और ना ही हैंडपंप इस कारण यह खाली पड़ी हुई है । अगर इसमें हैंडपंप लग जाये तो बच्चो को पीने के पानी की व्यवस्था हो सकती है । मा बाड़ी से गांव की दूरी करीब एक किलोमीटर के लगभग पड़ती है । इस कारण बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामवासियो ने इस सम्बंध में ग्राम पंचायत को भी अवगत करा रखा है ।

error: Content is protected !!