मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस सलाहाकार ने किया अवलोकन

बीकानेर, 6 नवम्बर। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस सलाहाकार प्रभात गोस्वामी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर सूचना और जनसम्पर्क कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी व मीडिया प्रकोष्ठ का मंगलवार को अवलोकन किया। गोस्वामी ने जिला स्तरीय विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली।
गोस्वामी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मददेनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। चुनाव प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए जा रहे खर्चे पर पैनी नजर बनाए रखने तथा आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में इन प्रकोष्ठों का विशेष योगदान रहेगा। निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है। पेड न्यूज के प्रकरण उजागर कर आम मतदाताओं में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता स्थापित करने के लिए इनका कार्य अहम है। गोस्वामी ने पेड न्यूज की पहचान के तरीके भी स्पष्ट किए। इस अवसर सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष, सहायक लेखाधिकारी हेमंत व्यास सहित प्रकोष्ठ में नियुक्त सदस्य उपस्थित रहे।
-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!