भारत स्काउट व गाइड का स्थापना दिवस 7 नवम्बर को

स्टीकर फलेग का किया विमोचन, बिक्री अभियान प्रारम्भ
भारत स्काउट व गाइड का स्थापना दिवस 07 नवम्बर को मनाया जाता है इसी क्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा बीकानेर जिले में मंगलवार को स्टीकर फलेग का विमोचन जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बधाई देते हुए कहा कि स्काउट गाइड संस्था समाज सेवा में सर्मपित संस्था है और बालक बालिकाओं के सर्वागीण विकास में सहायक है। मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयश्ंाकर आचार्य ने बताया की स्टीकर फलेग ब्रिकी की राशि का अंश जिला स्तर से लेकर अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर जाता है। जो विभिन्न आपदाओं और स्काउट गाइड गतिविध्ािियों में व्यय किया जाता है। मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित ने स्कार्फ पहनाकर डा. गुप्ता का स्वागत किया। साथ ही स्काउट गाइड द्वारा स्टीकर फलेग का ब्रिकी अभियान जिला कलेक्टर महोदय की जेब पर फलेग लगाकर किया।
इसी क्रम में स्काउट गाइड द्वारा स्टेट कमिश्नर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल को स्टीकर फलेग लगाया गया । नथमल डिडेल ने कहा कि भारत स्काउट व गाइड संगठन की पहचान विश्व स्तर पर है जिसमें राजस्थान की स्काउटिंग अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनायें प्रेषित की।
स्काउट गाइड ने अपने स्टीकर अभियान में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शेलेन्द्र देवडा़, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ए एच गौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ लालचन्द कायल, एसडीएम बीकानेर मोनिका बल्लारा, सचिव नगर विकास न्यास ,भारतीय स्टेट बैंक के डिजेएम बिपिन कुमार, एक्सईएन नगर विकास न्यास भंवरूखान आदि अधिकारीयों एवं गणमान्य नागरिकों को स्टीकर ब्रिकी किये।
सी ओ स्काउट बीकानेर जसवन्तसिंह राजपुरोहित के अनुसार स्टीकर ब्रिकी का अभियान स्कुलों एवं आम नागरिकों में भी किया जायेगा जो 15 नवम्बर तक चलेगा। अभियान में सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्काउटर भूपसिंह, विजयकृष्ण शर्मा, हैदरअली, घनश्याम स्वामी आदि ने सहयोग किया।
हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली मनाई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड व ईको क्लब के माध्यम से हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर परिसर में हस्ताक्षर अभियान का भी प्रारम्भ भी जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया जिसमें सभी ने वातावरण व आसपास के परिसर को स्वच्छ रखने, वृक्षरोपण करने, जल व बिजली संरक्षण करने, एवं दिवाली पर कम पटाखें चलाने का प्रण लिया। इस अवसर पर मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयश्ंाकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, सी ओ स्काउट बीकानेर जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, स्काउटर भूपसिंह, विजयकृष्ण शर्मा, व स्काउट गाइड उपस्थित रहे। साथ ही मण्डल मुख्यालय परिसर में 24 गमलों में पौधे लगाकर हरित दिवाली का संदेश स्काउट गाइड ने दिया।

जसवन्तसिंह राजपुरोहित
सी ओ स्काउट बीकानेर

error: Content is protected !!