मतदान के लिए किया घर-घर संपर्क, बांटे स्टीकर

बीकानेर। विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी के उद्देश्य से रविवार को तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गंगाशहर, घड़सीसर रोड और श्रीराम काॅलोनी में घर-घर संपर्क किया तथा मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टीकर बांटे।
अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, राजेश शर्मा (बच्छ) चेरिटेबल ट्रस्ट तथा गौतम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने घर-घर पहुंचकर मतदान के महत्त्व को बताया तथा आमजन से ‘लोकतंत्र के उत्सव’ में भागीदारी का आह्वान किया। संपर्क करने वालों में शिवदयाल बच्छ, शिव जाजड़ा, विजय कुमार उपाध्याय, रामेश्वर पाणेचा, शिवराज पंचारिया तथा ओमप्रकाश जोशी आदि शामिल रहे। बच्छ ने बताया कि संस्थाओं द्वारा दस हजार स्टीकर-पेम्पलेट्स तथा एक हजार बैनर प्रकाशित करवाए गए हैं। यह सामग्री जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भेजी गई है। वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर संपर्क किया जा रहा है। रामेश्वर पाणेचा ने बताया कि तीनों संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में मतदाता जागरुकता अभियान से जुड़कर अभिनव पहल की गई है। मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में जिला पहले पायदान पर पहुंचे, इसके लिए संस्था द्वारा लगातार जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!