ट्रोमा केअर प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकानेर का 30 सदस्यीय चिकित्सा दल शामिल

बीकानेर 16 नवम्बर ! पी0बी0एम0 ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया के नेतृत्व में 30 सदस्यीय चिकित्सा दल ट्रोमा केअर सिस्टम का विशेष प्रक्षिक्षण लेने नई दिल्ली रवाना हुआ !
दल में सहायक प्रोफेसर डॉ महेंद्र जलथानिया, सी0एम्0ओ0 डॉ0 एल0 के0 कपिल, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रतिराम मीणा, सीनियर रेजिडेंट डॉ0 सुनील भाटीवाल, नर्सिंग कोर्डिनेटर मेवा सिंह सहित कज्यूल्टी, ऑपरेशन थिएटर, प्लास्टर रूम, रेड लाइट एरिया के रेजिडेंट, नर्सिंग ट्यूटर, नर्सिंग कर्मी शामिल है !
डॉ0 बी0 एल खाजोटिया ने बताया कि सयुंक्त राष्ट्र संघ का वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्य दर को 50 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य है ! जिसके तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नई दिल्ली के जयप्रकाश नारायण ट्रोमा सेन्टर में तीन दिवसीय प्रक्षिक्षण कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में घायलो का प्राथमिकता से उपचार का गहन प्रक्षिक्षण दिया जायेगा ! उन्होंने बताया कि नई दिल्ली ट्रोमा सेन्टर में बीकानेर के चिकित्सा दल अनुभव साझा करेगा तथा उनके साथ कार्य करेगा ! चिकित्सा दल के इस प्रक्षिक्षण से बीकानेर के ट्रोमा सेन्टर में सड़क दुर्घटना के घायलों के उपचार में प्राथमिकता के साथ प्राण बचाये जा सकेंगे !

(डॉ0 बी0 एल0 खाजोटिया)
प्रभारी, राजकीय ट्रोमा सेन्टर, बीकानेर
मोबाइल नं0 94142 42811

error: Content is protected !!