दिव्यांग को नही मिल रही राशन सामग्री

फ़िरोज़ खान
बारां 4 दिसंबर ।शाहाबाद ब्लॉक की गणेशपुरा पंचायत के गांव खेराई निवासी दिव्यांग को राशन सामग्री नही मिल रही है । दिव्यांग दर्शन सहरिया ने बताया कि जब से मेरा राशनकार्ड बना है तब से ही मुझे राशन सामग्री नही मिल रही है । उसने बताया हर माह डीलर के पास राशनकार्ड लेकर जाता हूँ । मगर मुझे यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि पोश मशीन तेरे राशनकार्ड का गेंहू नही बताती है । तेरा राशनकार्ड बंद है । इसको चालू करवा के लाओ उसके बाद ही राशन सामग्री मिल सकती है । इस दिव्यांग को दोनों आंखों से दिखाई नही देता है । इसका कहना है कि मेरा राशनकार्ड अलग से बना हुआ है । उसके बाद भी मुझे वंचित रखा जा रहा है । उसने कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया फिर भी इसकी राशन सामग्री चालू नही हुई है । इसका कहना है कि मुझे दिव्यांग पेंशन तो बराबर मिल रही है । मगर राशन सामग्री नही मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसका कहना है कि बड़ी मुश्किल से तो में किसी के सहारे से डीलर के पास पहुंचता हूं । और जब सामग्री नही मिलती है तो निराश होकर आ जाता हूँ । अभी नवंबर माह की राशन सामग्री का वितरण किया गया था । तब भी गया था मगर खाली हाथ लौटना पड़ा । डीलर ने कहा कि तेरे नाम की राशन सामग्री नही आयी है । जबकि अन्य उपभोक्ताओं को सामग्री मिल रही है । इस सम्बंध में डीलर ने बताया कि पोश मशीन में कई बार चेक कर लिया गया मगर मशीन द्वारा इसकी राशन सामग्री नही बताती है । इसको शाहाबाद उपखंड अधिकारी कार्यालय में जाकर खाद्य सुरक्षा का फार्म भरना पड़ेगा तब जाकर इसको राशन मिलेगी ।

error: Content is protected !!