9 विभूतियों को रोटरी मरूधरा अवार्ड 2018 से नवाजा

रोटरी मरूधरा द्वारा नन्ही बालिका के दिल के आपॅरेशन हेतु एक लाख रूपये की सहायता राशि भेंट
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा अलग अलग क्षेत्रों मे उल्लेखनीय योगदान देने वाली 9 विभूतियों को रोटरी मरूधरा सम्मान 2018 से नवाजा गया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि यह सम्मान रोटरी प्रांत 3053 के प्रांतपाल रोटे प्रियेश भंडारी के मुख्य आथित्य मे आयोजित समारोह में दिये गये। यह सम्मान साहित्यकार मालचन्द तिवाड़ी, चिकित्सक बालकिशन गुप्ता, उद्योगपति नरेश चुघ, मंच संचालक रविन्द्र हर्ष, पुरातत्व संरक्षण महेन्द्र खड़गावत, लोक कला संस्कृति ज्योति प्रकाश रंगा, समाज सेवा हेतु शिवशक्ति मल्हम परिवार के मनसुख अग्रवाल, पत्रकारिता मे क्राइम रिर्पोटर ऊषा जोशी तथा खेल हेतु एशियन गेम्स पदक विजेता जयशंकर ओझा को दिए गए।
समारोह मे मुख्य अतिथि प्रियेश भंडारी ने रोटरी द्वारा समाज के हर क्षेत्र मे काम करने के साथ शहर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं से जुड़कर सेवा कार्यो मे उल्लेखनीय कार्य पर विचार प्रकट किये।
समारोह के दौरान बालिका खुशबू व्यास के दिल के आपरेशन हेतु परिमल हर्ष को प्रांतपाल प्रियेश भंडारी, रोटे मनोज गुप्ता, क्लब के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, रोटे मनीष सोनी ने एक लाख एक हजार रूपये का सहयोग राशि चैक भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित, आनन्द आचार्य, डाॅ अम्बुज गुप्ता द्वारा किया।
समारोह आयोजन मे रोटे मनोज कुड़ी, कैलाश कुमावत, मनीष सोनी, अमित व्यास, अमित नवाल, लक्ष्मीनारायण सुथार, पंकज पारीक, राहुल माहेश्वरी, सुरेश पारीक, एलोरा भंडारी, दीप्ति हर्ष, अंकुर गुप्ता, शिखा गर्ग, इति गुप्ता, मीना शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

error: Content is protected !!