राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी

बीकानेर। राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र नोखा में प्रवेश के लिए सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए स्वास्थ्य भवन में 5 गुणा अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया जिसमे से मात्र 62 ही उपस्थित रहीं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि 60 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 718 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमे से 300 को काउंसिल के लिए बुलाया गया था। सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का मिलान कर केटेगरीवार अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर कुल 54 अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया है। अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने के कारण 6 सीटों को अगली काउंसलिंग के लिए छोड़ दिया गया है। आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने जानकारी दी कि सामान्य वर्ग की प्रवेश पात्रता की कट ऑफ 75.4 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग की 73.2, अनुसूचित जाति की 71 व अनुसूचित जनजाति वर्ग की कट ऑफ 70.8 प्रतिशत रही जिसे कार्यालय के सूचना पट पर चस्पा कर दिया गया है।

error: Content is protected !!