दलितों पर उत्पीड़न से गई भाजपा सरकारः बडेरा

लक्ष्मण बडेरा
बाड़मेर। अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के चुनावी नतीजों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे हुए दलित उत्पीड़न की बदौलत सरकार को जाना पड़ा है।

बडेरा ने कहा कि 2 अप्रेल की घटना के दौरान पूरे प्रदेश मे दलितों पर जोरदार जुल्म ढाया गया। मारपीट और गाली गलौच की वारदातें हुई तथा पुलिस ने उलटे ही झूठे मुकदमे दर्ज कर बड़ी संख्या मे राजस्थान भर मे दलितों को जेल भेज दिया। कईं दलितों की पुलिस हिरासत मे निर्ममता से पिटाई की गई।

बडेरा ने बताया कि भाजपा सरकार की मुखिया से पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। चुनाव से ऐन पहले दलितों को भ्रमित किया गया कि उनके खिलाफ 2 अप्रेल की घटना को लेकर दर्ज सभी मुकदमे वापस किए जायेंगे, लेकिन वास्तव मे कुछ नही कर दलितों के साथ बड़ा छलावा किया गया उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण 2 अप्रेल दलित उत्पीड़न रहा हैं।

error: Content is protected !!