आनासागर व सुभाष उद्यान को जजिया टैक्स से मुक्त करो

अजमेर के ऐतिहासिक आनासागर बरादरी और दौलत बाग याने सुभाष बाग पर से कांग्रेस सरकार को सत्ता में आते ही जो जजिया टेक्स भाजपा वालों ने दलालों के साथ मिलीभगत करके 5 रुपये प्रति व्यक्ति लगा रखा है उसे तुंरत प्रभाव से हटा देना चाहिए , सुभाष पार्क अजमेर शहर की प्राण वायु है , दरगाह शरीफ के हजारों जायरीन यहां रोज आते हैं , और अजमेर शहर वासी भी रोज नियमित आते है* ,
*लक्ष्मी पार्क तो पहले ही B O T में दे रखा है यह सब लूट खसोट के अड्डे बने हुऐ हैं , कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को प्रथम वरीयता में सुभाष पार्क से टिकट टैक्स हटाना चाहिए और अजमेर वासियों को पुनः सार्वजनिक पार्क को आम जनता के लिये निशुल्क कर देना चाहिए नहीं तो जन आन्दोलन होगा कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों और नेताओं ने अपनी चुनावी सभाओं में अजमेर की जनता से वायदा किया था अब कांग्रेस की सरकार आ गई है उन्हें अपना वायदा पूरा करना चाहिए जनहित में ,*

*आपका अपना राजेश टंडन वकील एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अजमेर ।*

error: Content is protected !!