गन्नाखेड़ी गांव अभी तक भी नही जुड़ा सड़क मार्ग से

बारिश में नही निकल पाते है लोग
फिरोज़ खान
बारां 3 जनवरी । शाहाबाद ब्लॉक की कसबनोनेरा ग्राम पंचायत के गांव गन्नाखेड़ी आज भी सम्पर्क सड़क से नही जुड़ पाया है । इस कारण गांव के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामवासी गायत्री, नवल, पुरम, मुकेश, सुनील, राजाराम, गुलाब, रेखा, ने बताया कि गन्नाखेड़ी गांव मुख्य सड़क से लगभग 4-5 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है । सड़क के अभाव में लोग ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर होकर आते जाते है । वाहन चालकों को निकलने में भी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि बारिश में तो निकलना ही मुश्किल हो जाता है । समूचे रास्ते मे बारिश का पानी भरा रहता है । वही इस रास्ते मे 4 छोटे छोटे नाले पड़ते है । जिसमे बारिश के पानी की आवक बनी रहती है । इस कारण लोगो इन नालों का पानी कम होने का इंतजार करते है । तब जाकर निकल पाते है । वही बच्चे तो निकल ही नही पाते है । ग्रामवासियों द्वारा कई बार लिखित में ग्राम पंचायत, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अवगत करा दिया उसके बाद भी इस गांव को मुख्य सड़क से नही जोड़ा गया है । उन्होंने बताया कि प्रसूता महिलाओं को लिए तो भारी परेशानी से ले जाना पड़ता है क्योंकि गांव में रास्ता नही होने के कारण 108 भी नही आती है । वह भी मुख्य सड़क मार्ग तक ही आ पाती है । उसके बाद प्रसूता को चारपाई से ले जाना पड़ता है । रास्ते के अभाव में प्रसूताएं काल का ग्रास भी बन चुकी है । फिर प्रसाशन नही चेता है । और आज भी यह रास्ता ऊबड़ खाबड़ हो रहा है । इसी रास्ते से होकर आना जाना पड़ रहा है । युवा मंच व जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओ ने विकास अधिकारी शाहाबाद से लिखित में मांग की है कि लगभग 4-5 किलोमीटर टुकड़े को मनरेगा के माध्यम से जोडा जा सकता है । उन्होंने इसी रास्ते पर मनरेगा मस्टररोल जारी कर ग्रेवल सड़क बनाने की मांग रखी है ।

error: Content is protected !!