साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने 100 पुस्तकें भेंट की

बीकानेर । बच्चे नींबू को चम्मच में सहेज कर दौड़े, तो कुछ एक टांग से रेस लगा रहे थे। दर्शकों को सबसे ज्यादा मजा जल थल एवं मछली पकड़ खेल में आया। ऐसा ज्ञानोल्लास केे संग खेलरंजन में श्री गोपेश्वर विद्यापीठ सैकेंडरी स्कूल के करुणा एवं ईको क्लब के स्काउट गाइड के संघ कार्यालय परिसर में 5 दिवसीय ग्रुप वार्षिक शिविर के तहत हुआ।
नींबू चम्मच दौड़ में विनीता उपाध्याय, मुस्कान जीनगर, पवन सोनी, अभिषेक विश्नोई, कमलेश राजपुरोहित कक्षावार अव्वल रहे। कैलाश स्वामी स्टाफ वर्ग में प्रथम रहे। लंगडी टांग दौड़ में राहुल जोशी, सुमित सोनी, सुनील सारण, शंकर सुथार व राम स्वरूप राजपुरोहित ने कक्षावार बाजी मारी। मछली पकड़ खेल में देवयानी सोनी प्रथम रही। जल थल खेल में सुनील सारण व प्रियंका राजपुरोहित विजयी रहे। इससे पहले केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार मालचंद तिवाड़ी ने बच्चों को बाल मनोविज्ञान आधारित विभिन्न बातें उदाहरणों सहित समझाई। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी युग में भी पुस्तक से अच्छा मित्र नहीं हो सकता है। उन्होंने विद्यापीठ की साहित्यिक गतिविधियों सराहा और विद्यालय के पुस्तकालय के लिए सौ पुस्तकें भेंट करने की घोषणा की। विद्यापीठ द्वारा मालचंद तिवाड़ी का सेवाभिनंदन के अंतर्गत करुणा इंटरनेशनल संस्था के निदेशक व सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर सूरजाराम पुरोहित, स्काउट गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत एवं शाला समन्वयक गिरिराज खैरीवाल द्वारा तिवाड़ी को सेवाभिनंदन पत्र, शाल व डायरी भेंट किए गए। संचालन कैलाश स्वामी ने किया।

शनिवार को तीसरे दिन आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ देव कृष्ण सारस्वत स्वास्थ्य वार्ता एवं प्रकृति का स्वास्थ्य के साथ संबंध विषय पर जानकारी देंगे। विभिन्न खेलों के आयोजन होंगे तथा आर्ट ऑफ लिविंग की स्टेट टीचर्स कोआर्डिनेटर साधना सारस्वत शिक्षकों को संबोधित करेंगी।
-✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!