बहुभाषीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल मार्च में होगा

बीकानेर। बहुभाषाई बीकानेर थिएटर फेस्टिवल 14 से 18 मार्च तक आयोजित होगा। देश के 25 चर्चित नाटको का मंचन फेस्टिवल के दौरान होगा। फेस्टिवल में मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, केरल, तमिलनाडु, आंधप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गोवा, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के नाट्य दल अपने नाटकों की प्रस्तुतियां देंगे। प्रतिदिन चार से पांच नाटको का मंचन रवीन्द्र रंगमंच, टी एम लालाणी ऑडिटोरियम, टाउन हॉल और रेलवे ऑडिटॉरियम में किया जायेगा । एक समय में एक ही नाटक का मंचन होगा। प्रतिदिन रात को विभिन्न शैलियों के लोक-नाट्यों की प्रस्तुतियां भी खुले मंच पर की जायेगी।
आयोजन के संरक्षक मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर ए के दुबे ने बताया कि अनुराग कला केन्द्र, लोकायन संस्थान, श्री तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मण्डल, नगर विकास न्यास, बीकानेर और विरासत संवर्द्धन संस्थान द्वारा आयोजित यह फेस्टिवल साहित्यकार और चिंतक डा0 नंदकिशोर आचार्य को समर्पित होगा।

error: Content is protected !!