आजादी के दिवानों का प्रेरणास्त्रोत थे नेताजी सुभाष चंद बोस : योगी शर्मा

पुण्यतिथी पर कृतज्ञजनों ने किया श्रद्धामयी स्मरण
बीकानेर। आजादी के आंदोलन में युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बने नेजा सुभाषचंद्र बोस की 122वीं जयंति पर बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से स्मरण सभा का आयोजन किया गया। पब्लिक पार्क के लीलीपौण्ड जलाशय में आयोजित स्मरण सभा में बैंक कर्मचारी नेता वाई के शर्मा ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अपिर्त करते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन में युवाओं में जोश भरने वाले नेताजी सुभाषचंद्र ने अंग्रेजो के खिलाफ जंग लडऩे के लिये आजाद हिन्द फौज बनाई और जीवन के अंत तक आजादी के लिये संघर्ष करते रहे। स्मरण सभा में कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर ने कहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रभक्ति की मिसाल थे,जो आज भी युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है। स्मरण सभा में पूर्व आयकर अधिकारी शिवाजी आहुजा,भाजपा नेता अनिल पाहुजा,केके शर्मा,कमल छींपा,मानवेन्द्र सिंह,गोपाल मोदी,फूसाराम,मोहम्मद रफीक,मेहबूब अहमद,मोहम्मद सदीक,राजु पंडित, विजयशंकर गहलोत समेत अनेक युवाओं ने नेताजी को श्रद्धाजंलि दी।

error: Content is protected !!