परिचय सम्मेलन समाज नही समय की मांग

बेबाकी से बोली नवयुवतियां- मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर हु………
रावत- राजपूत युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित
परिचय सम्मेलन से सगाई सम्बन्धो की दिक्कत दूर होगी

राजस्थान रावत- राजपूत महसभा के तत्वावधान में युवक- युवती परिचय सम्मेलन आशापुरा माता मंदिर परिसर में महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत के सानिध्य तथा विवाह समिति अध्यक्ष एडवोकेट टिकम सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट नंद किशोर सिंह, चतर सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोट सिंह गहलोत, युवा अध्यक्ष गोपाल सिंह गहलोत, जितेंद्र सिंह पंवार थे। सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष एडवोकेट टीकम सिंह ने संबोधित करते हूए कहा कि युवक-युवती परिचय स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। सगाई सम्बन्धों हेतु सोशल मीडिया व व्हाट्सएप्प ग्रुप चलाया जाएगा। आगामी 8 अप्रेल को भीम में सामुहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। सगाई सम्बन्धो हेतु सोशल मीडिया प्रभारी जसवंत सिंह मण्डावर को नियुक्त किया। एडवोकेट नन्दकिशोर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन को समाज नही समय की मांग बताया। समाज के उत्थान में अंशदान सहयोग की अपील की। चतरसिंह चौहान ने सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी बताई । महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरिसिंह सुजावत ने महासभा गतिविधियों के बारे में बताया। युवा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार, गोपाल सिंह गहलोत, दीपसिंह चौहान, युवा अध्यक्ष परमेश्वर सिंह , अर्जुन सिंह आडावालाआदि ने भी संबोधित किया। संचालन प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई, वरिष्ठ महामंत्री बलवंत सिंह भाटी व महामंत्री चैनसिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया संयोजक जसवंत सिंह मण्डावर, सामूहिक विवाह समिति संयोजक छितर सिंह सुजावत, सचिव सुमेर सिंह मेवडा, प्राचार्य त्रिलोक सिंह कासिया, मिठू सिंह मण्डावर, नारायण सिंह पंवार, कुशाल सिंह मालावत गिरधारी सिंह पंवार, नारायण सिंह सुजावत, पंसस सुरेंद्र सिंह हाथीभाटा, मांगू सिंह मालनी, कमलसिंह भालिया, सज्जन सिंह सेंदड़ा, भंवर सिंह ओझियाना, जसवंत सिंह थानेठा, प्रकाश सिंह सुजावत, कुशाल सिंह पालरा, एडवोकेट भंवर सिंह, मनोज सिंह ककेडिया, इंस्पेक्टर चेनसिंह, वीरेंद्र सिंह सुजावत, कालू सिंह सिरियारी समेत मगरा, मेवाड़, मारवाड क्षेत्र सहित प्रवासी समाजबंधु मौजूद थे।

प्रवासी रावत-राजपूत पहुँचे
रावत- राजपूत युवक- युवती परिचय सम्मेलन में मगरा, मारवाड, मेवाड़ सहित प्रवासी अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, गांधीधाम, बंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर सहित बड़े शहरों से युवक – युवती ने शिरकत की। रावतभाटा से आई सोनिया चौहान बेबाकी से बोली और परिचय सत्र की शुरुआत हुई। इसके बाद एक से बढ़कर युवक- युवतियों ने परिचय दिया।

जसवंत सिंह मण्डावर
प्रदेश मीडिया संयोजक
9610028051

error: Content is protected !!