प्रथम गौ भक्त गौ महोत्सव के फोल्डर का विमोचन, तैयारियां शुरू

बीकानेर । मां भारती सेवा प्रन्यास के तत्वावधान में प्रथम गौ भक्त गौ महोत्सव 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बामनवाली बीकानेर में आयोजित होगा। यह जानकारी
मां भारती प्रन्यास की ओर से भार्गव मवन में आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के अधिष्ठाता सूरजमाल सिंह नीमराना ने दी। इस अवसर पर महोत्सव के फोल्डरकाका विमोचन किया गया । नीमराना ने बताया कि इस प्रथम महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। महोत्सव के दौरान गौ मर्यादा प्रतिपालक भगवान श्री राम की संगीतमय जीवन गाथा, गौ भक्त स्मारक बामनवाली में बाल व्यास नारायण जी महाराज प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर 9 कुण्डीय श्री कामधेनु
मनोकामना गौ पुष्ठीय यज्ञ का आयोजन होगा । आयोजन में 13 अप्रैल को राज्य स्तरीय गौशाला संचालक सम्मेलन आयोजित होगा। बामनवाली में दो दिवसीय सम्मेलन में पूरे राजस्थान की लगभग 4 हजार गौशालाओं के संचालक
सम्मिलित होंगे। 14 अप्रैल को संत समागम धर्म सभा व भंडारा रखा गया है।
14 अप्रैल को ही रामनवमी है। इस अवसर पर आयुर्वेद पंचगव्य शिविर श्री
सुरभि मंत्र जाप, शिव विवाह, नानी बाई का मायरा, बैलगाड़ी वितरण, गौवंश
प्रतियोगिता, गौ भक्त सम्मान, जैविक कृषि करने वाले किसानों का सम्मान व जैविक
कृषि पर संगोष्ठी तथा पंचगव्य बनाने वाली गौशालाओं का सम्मान भी होगा।
आयोजन में गीता प्रेस की पुस्तक प्रदर्शनी, आयुर्वेद गौ नस्ल चारा उठाने की मशीन,
गौ मूत्र अर्क निकालने, दुग्ध निकालने की मशीन के अलावा विभिन्न सरकारी
विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी । प्रेस वार्ता में अरविंद उभा सहित पदाधिकारी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!