माधोपुरा में डीलर के गड़बड़ झाले की जांच

फिरोज़ खान
बारां 14 फरवरी । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रामपुर टोंडिया के माधोपुरा गांव की सहरिया बस्ती में डीलर द्वारा एक से तीन फरवरी के बीच फिंगरप्रिंट लगवाकर निकाले गेंहू की जांच को लेकर गुरुवार को जिला रसद अधिकारी ने मौका रिपोर्ट तैयार की । जिसमे घी तेल दाल के साथ गेंहू निकलने की जानकारी सही पाई गई । रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हरलाल मीणा का कहना है कि डीलर के जरिये फिंगरप्रिंट लगवाकर जो सहरिया परिवारो के गेंहू निकाले है । उनकी मौका रिपोर्ट तैयार कर ली है । और तुरंत प्रभाव से डीलर रामजीलाल राठौर की निलंबित किया जाएगा । पहले भी इसी डीलर की काफी शिकायते हो चुकी है । माधोपुरा निवासी लालाराम राजू सहरिया चिंटू बिरमा आदि ने बताया कि रामजीलाल डीलर सहरियाओ की खाद्य सामग्री फर्जी निकालता रहता है । फिर भी विभागीय अधिकारियो ने नजरअंदाज कर रखा है । राशन उपभोकताओ का कहना है कि डीलर को तुरंत हटाया जाए ।

error: Content is protected !!