भवँरगढ़ में भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

फिरोज़ खान
बारां 22 फरवरी। भवँरगढ़ में भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा की शुरुआत हुई । महिलाओं ने 1101 कलश धारण कर यात्रा निकाली गई ।
भागवत कथावाचक साध्वी समहिता दीदी जी का कस्बे में जगह-जगह व मेव समाज के लोगौ ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया । अंसार मेव, इसरार मेव, इजहार मेव, आरिफ मेव, शाहरूख मेव, इफ्तिगार मेव, ईरशाद मेव, रियासत मेव, सहित समाज के लोगो ने स्वागत किया । कलश यात्रा में करीब
5000 महिला, पुरुषों व बच्चों ने लिया ने भाग लिया । कस्बे में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन के उपलक्ष में आज सुबह 11:00 बजे कमलेश्वर महादेव से 1108 कलश की भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जो मुख्य बाजार में होती हुई कथा स्थल तक पहुंची ।
कथा के मुख्य यजमान हेमराज नागर ने 175000 की बोली लगाकर भागवत कथा ग्रहण की ।
हजारों की तादात में महिला पुरुष बच्चों में कलश यात्रा में भाग लिया ।
ग्रामीणों व साध्वी समाहिता दीदी ने कलश यात्रा को पुलगांव में शहीद हुए 42 शहीदों को कलश यात्रा अर्पित की ।

error: Content is protected !!