विश्वविद्यालय का नाम ऑक्सफोर्ड की तरह ऊंचा हो: डॉ बी.डी. कल्ला

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर :
मातृभाषा दिवस पर हुआ राजस्थानी विभाग के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति वितरण

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर राजस्थानी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह मे गंगा मिशन कोलकाता के सचिव भामाशाह प्रहलाद राय गोयनका ने राजस्थानी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को प्रो. नंद किशोर आचार्य के सानिध्य में व कला संस्कृति साहित्य व पुरातत्व विभाग मंत्री, डॉ. बी.डी. कल्ला के मुख्य आतिथ्य में सौंपी। एम.ए के विद्यार्थियों को 3-3 हजार प्रति विद्यार्थी और पीएच.डी. के विद्यार्थियो को 5-5 हजार प्रति छात्र छात्रवृति दी गई।
दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ हुए समारोह मे आयोजन संयोजक, राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने मंच से अतिथियो का परिचय देते हुए राजस्थानी विभाग द्वारा संपूर्ण आयोजित गतिविधियों की जानकारी मंच से दी। उप कुलसचिव डॉ. बिठ्ठल बिस्सा ने स्वागत भाषण पढ़ते हुए विश्वविद्यालय मे तीव्र गति से हो रहे निर्माण कार्यो की जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का नाम इतना ऊँचा हो जितना कि विश्व मे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का है ऐसे सदुप्रयास किए जाने चाहिए। उन्होने बीकानेर के विकास हेतु हो रहे प्रयासों की भी जानकारी मंच से साझा की।
प्रोफेसर नंद किशोर आचार्य ने वर्तमान पीढ़ी को मातृभाषा से जुडने व उसमे सृजन की आवश्यकता पर बल दिया।
भामाशाह गोयनका ने मायड भाषा मे कहा कि अपनी भाषा बोलने मे कत्तई शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। उन्होने अपने हाथो से विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति वितरित की।
विशिष्ट अतिथि श्री राजीव हर्ष ने इस प्रकार के आयोजनांे को समय की जरूरत बताया।
अध्यक्षीय उद्बोधन मे बोलते हुए कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने कहा कि बीकानेर की धरती यू तो मरूभूमि है किन्तु कला, संस्कृति साहित्य ने भाषा को दृष्टि से अत्यन्त उर्वर है व यहाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल की तर्ज पर वार्षिक आधार पर साहित्य महोत्सव आयोजित होने को महती आवश्यकता पर बल दिया जिससे भाषा अधिक समृ़द्ध है।
समारोह मे सूर्य प्रकाशन मासिक के प्रो. प्रशांत बिस्सा ने अपने पिता की स्मृति मे 51000/- की राजस्थानी पाठ्यक्रम की पुस्तके विभाग को दान की।
धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव श्री राजेन्द्र डूडी द्वारा दिया गया
कार्यक्रम मे मालचंद तिवाडी श्रीलाल मोहता, सरल विशारदे, डॉ. बृजरतन जोशी, विकास हर्ष डाँ राकेश हर्ष प्रो. अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी समेत डूँगर कॉलेज व स्थानीय महाविद्यालयो के प्राचार्य डॉ. एन. के. व्यास, डॉ. वी.के. ऐरी, डॉ. भँवर विश्नोई, डॉ. अनंत जोशी, डॉ. रितेश व्यास, डॉ. पंकज जैन व डॉ. नितिन गोयल आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!