वाहन चालकों के किये चालान

फिरोज़ खान
सीसवाली 16 मार्च । पुलिस थानाधिकारी नरपतदान सिह ने कस्बे में नाकाबंदी कर ट्राफिक नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों पर 1500 रुपये के चालान किये । वही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की समझाइश की । उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की अपील की । ताकि सुरक्षित घर पहुंच सके तेज गति से मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन नही चलाने की हिदायत भी दी । नवनियुक्त थानाधिकारी नरपतदान सिंह की पहली प्राथमिकता दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट लगाकर चलने की है । वह लगातार नाकाबंदी कर हिदायत दे रहे है । वही प्रताप चौक बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने की समझाइस भी लगातार कर रहे है । अब बस स्टैंड पर फालतू वाहन इधर उधर खड़े नजर नही आते है । अगर खड़े भी होते है नियमानुसार ही खड़े किए जाते है । अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है । नियमित रूप से कस्बे में गश्त की जा रही है । थानाधिकारी ने बताया कि नवलपुरा निवासी मुकेश मीणा को नशे मैं उत्पात करते हुए मिलने पर इसको 510 आई पी सी में गिरफ्तार किया गया ।

error: Content is protected !!