बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी 12 अप्रैल को बीकानेर आयेंगे ।
बीकानेर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी 12 अप्रैल को 10 बजे कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे । 12 बजे प्रेस वार्ता करेंगे ।
दोपहर 02.00 बजें व्रन्दावन होटल बीकानेर में बीकानेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे ।
श्री बिश्नोई ने बताया कि बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदनलाल सैनी, लोकसभा चुनाव प्रभारी दशरथसिंह शेखावत, लोकसभा प्रभारी रामप्रताप कासनिया, देहात संगठन प्रभारी डाॅ. वासुदेव चावला, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, सह संयोजक रामगोपाल सुथार व सहीराम दुसाद, लोकसभा विस्तारक विजेंद्र पुनिया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
लोकसभा चुनाव 2019 के तैयारी हेतु प्रस्तावित जिला कार्यसमिति बैठक में लोकसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी,
जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष व महामंत्री, लोकसभा संचालन समिति, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति, विधानसभा प्रभारी व संयोजक, विस्तारक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री अपेक्षित रहेंगे।