उत्साह से भरी रही गॉर्जियस गर्ल्स पार्टी

काम काजी महिलाओं को फुर्सत के पल मिल जाये तो उनका आनंद ही अलग लगता है, और ये पल अगर किसी सेलिब्रेशन के रूप में हो तो फिर कहना ही क्या!
इन्हीं सुंदर पलो को और सुंदर बनाने के लिए अवसर वेंचर्स व जे के जे जेवेलर्स मानसरोवर , जयपुर में आयोजित की एक गेट टू गेदर जिसमे 75 से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
हर महिला में कुछ ना कुछ खास बात होती है, इस दौरान उन्होंने अपने टैलेंट को गायन, नृत्य, रैंप- वॉक, क्विज व तरह तरह के खेल द्वारा बहार निकाला।
आयोजक एंकर अप्लव सक्सेना के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि आर डी फाइनेंस की डायरेक्टर व सामाज सेवी राजकंवर राठौर , देव शर्मा व एंकर प्रीति सक्सेना रहे।
जे के जे जेवेलर्स के अनिल जी व जतिन जी की ओर से सभी महिलाओं को अनेकों उपहार दिए गए। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर इवादीप सक्सेना व डॉ भार्गवी ने बताया कि महिलाओं को घर व कार्यक्षेत्र के अलावा बहुत कम समय मिल पाता है, और उनका हुनर कही दब कर रह जाता है, इसलिए सुकून के पलों में अगर अपने से साथी मिले और हुनर को बाहर आने का ज़रिया तो इसका मज़ा अलग होता है।

error: Content is protected !!