मनरेगा कार्यो का निरक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए

फ़िरोज़ खान
बारां 31मई । महात्मा गांधी नरेगा के तहत सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा द्वारा ग्राम पंचायत बीची के गांव बेहट मैं ग्रेवल सड़क बेहट से अचारपुरा तक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 80 श्रमिकों में से पारिश्रमिक 43 मौके पर मौजूद पाए गए । कार्यस्थल पर छाया दवाई कार्यस्थल बोर्ड व कार्य की फाइल कार्य पर नहीं पाई गई । जिस के संबंध में ग्राम पंचायत मैं कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक समस्त कमीयों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया । सभी श्रमिकों को कार्य के संबंध में टास्क की जानकारी एवं कार्यस्थल से जाने पूर्व द्वारा किए गए कार्य की दर बताने पर ही कार्यस्थल छोड़ा जावे तथा कार्य पर मौजूद मैठ पदमा बाई एवं प्रियंका को ग्रुप वार टास्क जाकर ही श्रमिकों को छोड़ा जाए कार्य को सही तरीके से करवाए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए ।

error: Content is protected !!