किसान कल्याण में कोई कसर नहीं छोडूंगा- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का स्थानीय हरलाल छात्रावास में राष्ट्रीय जाट एकता मंच द्वारा भव्य स्वागत हुआ मंच के सचिव नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जो अध्यक्ष जोगेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की भारत सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार बाड़मेर आने पर उनका रैली के साथ हरलाल छात्रावास में भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ समारोह में डालूराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर को केंद्रीय नेतृत्व मिलना यानी विकास तय हैं इस मौके पर प्रियंका चौधरी ने कहा कि भारत की जनता अब समझदार हो गई है उन्होंने सही नेतृत्व चुना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाइयों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी तथा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है इस मौके पर चौहटन की पूर्व विधायक तरुण राय कागा, आदुराम मेघवाल, चौहटन प्रधान कुंभाराम सेवर, भाजपा प्रदेश मंत्री के के बिश्नोई ,बालोतरा भाजपा अध्यक्ष महेश कुमार, रणवीर सिंह भादू ,सोनाराम के.जाट, दुर्गा राम चौधरी, भामाशाह दुर्गेश हुडा, हरीश गोदारा, ओम प्रकाश सियाग, दिनेश बिश्नोई ,नरसिंह कड़वासरा ,कैलाश कोटडिया, बाला राम मूंढ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!