बीकानेर, 13 जून। लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग स्थित मोदी बालिका मंडल की सदस्या सुश्री पारुल मोदी व विनिता मोदी ने निर्जला एकादशी पर बुधवार को एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य किया गया। भारत विकास परिषद की अध्यक्ष डॉ.दीप्ति बहल व संरक्षक श्रीमती शशिचुग की प्रेरणा से सेवा कार्य किया गया।
दोनों युवतियों ने लावारिस, घर परिवार से बेघर वृद्धजनों को स्वयं के हाथों से बनाई हुई लस्सी पिलाई तथा कुशल क्षेम पूछी तथा उनके दुख दर्द सुने। बीमार महिलाओं को स्वयं हाथों से लस्सी व पेयजल पिलाई, दवाई खिलाई। वृद्धजनों ने बालिकाओं को आशीर्वाद दिया।
