नेशनल सब जूनियर/ जूनियर तैराकी के लिए राजस्थान टीम की घोषणा

शाहपुरा जिला भीलवाड़ा-13 जून
राजस्थान तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल व्यास ने गुरूवार को नेशनल सब जूनियर/ जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी है। व्यास के अनुसार यह प्रतियोगिता 26 से 30 जून तक राजकोट गुजरात में संपन्न होगी।
व्यास के अनुसार राजस्थान जूनियर स्विमिंग टीम में बॉयज ग्रुप 1 में अक्षत चोधरी, दिव्यदेव सिंह, जोशुआ वर्की, बॉयज ग्रुप 2 में गिरीक्षित अग्रवाल, लक्की अली खान, अभिनंदन खंडेलवाल, तेजेंद्र सिंह, युग चेलानी, गर्ल्स ग्रुप 1 में कुमुदी राजेश्वरी, कनिष्का कुमावत, गर्ल्स ग्रुप 2 में तेजस्वनी शर्मा, परिहान दवे, वेदांती दवे को शामिल किया गया है। इसी प्रकार राजस्थान सब जूनियर स्विमिंग टीम में बायज ग्रुप 3 में गोरांग शर्मा, बायज ग्रुप 4 में आदित्य लक्षकार, गर्ल्स ग्रुप 3 में हरिका अलग व गर्ल्स ग्रुप 4 में परिणीति को शामिल किया गया है।

–अनिल व्यास 9929767777

error: Content is protected !!