जगदेवपुरा में पेयजल संकट मोटर खराब

फ़िरोज़ खान
बारां 20 जून । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बकनपुरा के गांव जगदेवपुरा के करीब 60-70 सहरिया परिवारों को पीने का पानी अन्य गांव पगारा से लाना पड़ रहा है । प्रल्हाद सहरिया, कालू सहरिया, शान्ता बाई, राधेश्याम, मोहन, रामसिंह, हरिराम, कालूलाल सहरिया ने बताया कि गांव एक ट्यूबवेल लगी हुई है, मगर उसकी मोटर खराब हो जाने के कारण इन परिवारों को पगारा गांव से पीने का पानी लाना पड़ता है । लोगो ने बताया कि करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है । इस तरह इन लोगो को मजदूरी पर जाने से पहले पानी की व्यवस्था के लिए पगारा गांव जाना पड़ता है फिर वहाँ पानी लाकर अपना काम चलाते है । महिलाओ ने बताया बर्तन सिर पर रखकर पैदल पैदल इस गांव में जाकर पीने का लाने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को भी अवगत करा दिया गया मगर मोटर को ठीक नही करवाया गया । इस सम्बंध पंचायत ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सहरिया ने बताया कि में खुद गांव में जाकर देखता हूं और अगर मोटर खराब है तो उसको ठीक करवाकर पानी की व्यवस्था करवाई जावेगी ।

error: Content is protected !!