अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास

बीकानेर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जिला बैडमिंटर एसोसिएशन एवं वैदिक योग कक्षा के संयुक्त तत्वावधान में मींडा महाराज इण्डोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के आज दूसरे दिन 21 जून से पूर्व भारत सरकार द्वारा जारी योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया गया जिसमें योग प्रशिक्षक आनन्द किराडू. ने प्रोटोकॉल का क्रमबद्धता के साथ बौद्धिक संचालन किया एवं योग प्रशिक्षक भवानीशंकर बिस्सा, प्रफुल्ल व्यास एवं गणेश प्रजापत ने शारीरिक क्रियाओं के साथ ही योग दिवस पर होने वाले अभ्यासों को सही ढंग से करवाने हेतु निजी अभ्यास भी करवाया तथा योगाभ्यास के अंत में उपस्थित सभी बैडमिंटन खिलाड़ी एवं आस-पास के क्षेत्र के आगन्तुकों को गर्मी को देखते हुए विशेष शीतली प्राणायाम का अभ्यास करवाया जिससे हमारे शरीर को शीतलता मिल सके एवं 10 मिनट का मेडिटेशन का अभ्यास करवाया ताकि योग साधकों के मानसिक तनाव को दूर किया जा सके इसी क्रम में आनन्द पुरोहित, गौरव रंगा, दामोदर व्यास, सोहित किराडू. आदि का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!