माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में लगाए पौधे, देखभाल का लिया संकल्प

बीकानेर, 20 जून। शिक्षा निदेशालय कर्मचारी पर्यावरण रक्षा एवं वृक्ष मित्र समिति की ओर से शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में मुख्य प्रशासनिक भवन के पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर निदेशक नथमल डिडेल, संयुक्त निदेशक नूतनबाला कपिला, उपनिदेशक (प्रशासन) प्रकाश चन्द जाटोलिया, स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया बीकानेर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुरेश चन्द्र शर्मा, सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल तथा लाजपतराय यादव आदि ने अशोक के पौधे लगाकर निदेशालय को हरा-भरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय कर्मचारी पर्यावरण रक्षा एवं वृक्ष मित्र समिति के योगेश जोशी, मधूसुदन व्यास, विष्णु दत्त पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, भवानी शंकर शर्मा आदि ने पौधों की प्रतिदिन देखभाल करने का विश्वास दिलाया। निदेशालय के कर्मचारी राजेन्द्र ढूढाणा ने अपने दोहिते के नामकरण संस्कार के अवसर में 21 पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल का संकल्प लिया। निदेशक डिडेल ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!