पहली बार बीकानेर में कराया जाएगा निःशुल्क सिंधी सर्टिफिकेट कोर्स

बीकानेर । बीकानेर में पहली बार एक वर्षीय निशुल्क सिन्धी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है। भारतीय सिंधु सभा राजस्थान द्वारा सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके व्यापक उपयोग हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सहयोग से संचालित कोर्स के लिए
किसी भी आयु वर्ग के इच्‍छुक पात्र होंगे। संभाग संरक्षक श्याम आहूजा ने निःशुल्क कोर्स के लिए निशुल्क सेवाएं दे रहे शिक्षक सुरेश खेस्कवानी ( 9414430094 / रथखाना ) को दायित्व सौंपा है जिनके द्वारा पंजीयन किए जा रहे हैं। सभा के सांस्कृतिक मंत्री मोहन थानवी ने बताया कि यह कोर्स सभा द्वारा फ्री कराया जाएगा जबकि अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के स्तर पर कोर्स करने पर 2000 ₹ लगते हैं। इस सर्टिफिकेट कोर्स से अन्य डिप्लोमा डिग्री कोर्स करने में मदद मिलेगी व सिन्धी शिक्षा में रोजगार के अवसर मिलेंगे। सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स (SLLC)को चलाने के लिए सिंधी शिक्षामित्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 12,13 और 14 जुलाई को तीन दिवसीय फ्री सिन्धी टीचर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन जयपुर में किया जाएगा। इसके लिए भी कैंप आयोजन समिति के डॉ प्रदीप गेहानी ( 92146 99906 ) द्वारा पंजीयन किए जा रहे हैं। इस योजना की रूपरेखा राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य और भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी, प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने बनाई है।

-✍️ मोहन थानवी
सांस्कृतिक मंत्री,
भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर
9460001255

error: Content is protected !!