प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर उ.मा. व बालिका आदर्श विद्या मन्दिर गंगाशहर बीकानेर के विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 46 भैया व 31 बहनों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आशीष डागा ने बताया की कक्षा दशम् के परिणाम में आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर के छात्र पीयूष स्वामी ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर जिले में प्रथम स्थान व लोकेश सारण में 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व छात्रा गरिमा सौलंकी ने कक्षा द्वादशी में 91.40(कला वर्ग) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी को आदर्श शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से वरीयता सूची में स्थान अर्जित करने पर संस्थान द्वारा लेपटाप प्रदान किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह माँ सरस्वती वन्दना के साथ शुरू हुआ। विद्यालय के व्यवस्थापक अमोलखराम ज्याणी ने अतिथियों का परिचय करवाया।
मुख्य अतिथि के रूप में बसन्त नवलखा, विशिष्ट अतिथि पवन छाजेड व कार्यक्रम अध्यक्ष नारायण चौपडा (माहापोर) रहे। इस अवसर पर टेकचन्द बरडिया (विभाग संचालक), शुभकरण चौपडा (प्रबन्ध समिति अध्यक्ष), बुद्धाराम गरवा (जिला सचिव), मूलचन्द माली (जिला मंत्री), कन्हैयालाल पाण्डे (उपाध्यक्ष), जतन संचेती(कोषाध्यक्ष), बच्छराज मालू (संरक्षक), मूलाराम थालोड(सदस्य) आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!