रोटरी क्लब परिसर में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी सत्र 2019-20 की दिनांक 1 जुलाई से शुरूआत हो चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 6 जुलाई को रोटरी क्लब परिसर में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें रोटे. विकास कैली ने अध्यक्ष एवं रोटे. हरीश कोठारी ने सचिव पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर नामित प्रांतपाल रोटे. संजय मालवीय वर्ष (2021-22) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। निर्वाचित अध्यक्ष रोटे. विकास कैली ने सत्र 2019-20 में किये जाने वाले सेवा कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया। श्री कैली ने बताया कि हमारे क्लब द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई आदि के क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे हैं। यथा – नेत्र चिकित्सालय, स्वर्ग रथ, फिजियोथैरेपी सेन्टर, प्रोस्थेटिक हैण्ड सेन्टर, सिलाई मशीन प्रशिक्षण केन्द्र, राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार वितरण आदि कई कार्य स्थाई रूप से चल रहे हैं। क्लब द्वारा 84 स्कूलों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाया जा चुका है। आगामी योजनाओं के बारे में बताते हुए क्लब अध्यक्ष विकास कैली ने बताया कि रोटरी नेत्र चिकित्सालय में इस वर्ष डायलिसिस सेन्टर आरम्भ करने की योजना है, जिसमें रियायती दर पर डायलिसिस किया जावेगा।
क्लब की कार्यकारिणी के रूप में 17 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बीकानेर जिले में अब तक नेत्र चिकित्सालय द्वारा 108 विभिन्न गांवों में निःशुल्क कैम्प आयोजित किये गये एवं अब तक 6000 व्यक्तियों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया।
मुख्य अतिथि रोटे. संजय मालवीय (प्रांतपाल 2021-22) ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय आगामी वर्ष में स्वास्थ्य, चिकित्सा व शिक्षा में ई लर्निंग का कार्य भारत व पूरे विश्व में करने जा रही है। साथ जी पूरे विश्व में आर्थिक असमानता की बढ़ती दूरियों को कम करने में विश्वभर में सेमिनार व इसके समाधान पर ध्यान देकर कारण व निवारण पर पूरजोर कोशिश कर रही है। विश्व के 34000 क्लब व 12 लाख रोटेरियन को इस क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
सहायक प्रान्तपाल मनीश तापड़िया ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के सहयोग से क्लब द्वारा बीकानेर शहर में कई कार्य करवाये गये हैं।
कार्यक्रम का संचालन रोटे. किशोरसिंह राजपुरोहित एवं श्रीमती एकता तापड़िया ने किया। सभा समाप्ति पर सचिव हरीश कोठारी ने सभी का आभार जताया।

रोटे. विकास कैली
अध्यक्ष 2019-20

error: Content is protected !!