महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट की ओर से चिकित्सकीय उपकरणों का अनुदान

महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट की ट्ृस्टी, राजमाता सुशीला कुमारी के
90वें जन्मदिन के अवसर पर ट्ृस्ट की तरफ से करीब 15 लाख की
लागत के जीवन रक्षक चिकित्सकीय उपकरणों का अनुदान

दिनांक 25 जुलाई 2019 को महाराजा गंगासिंहजी ट्ृस्ट की वरिष्टतम ट्ृस्टी, परम आदरणीय राजमाता सुशीला कुमारी जी के 90वें जन्मदिन के अवसर पर ट्ृस्ट की अध्यक्षा, पिं्रसेस राज्यश्री कुमारी जी ने व अन्य ट्ृस्टीगण ने ट्ृस्ट की तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकॉमनाए व बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर ट्ृस्ट की अघ्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी ने महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट की तरफ से बीकानेर की जनता के हितार्थ जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की इच्छा जाहिर की जिसका अन्य ट्ृस्टीगण ने समर्थन किया।
इस हेतू ट्ृस्ट को जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरणों के अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया तथा ट्ृस्ट की अघ्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी ने महाराजा गंगासिहजी ट्ृस्ट की तरफ से प्रिंस बिजयसिंह मैमोरियल (पी.बी.एम.) अस्पताल, बीकानेर व राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविधालय को करीब 15 लाख की लागत के चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की स्वीकृती प्रदान की गई।

(हनुवंतसिंह)
सचिव

error: Content is protected !!