विधि महाविद्यालय में विधिक सहायता क्लिनिक की स्थापना एवं पौधारोपण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार पारीक (जिला एंव सेषन न्यायाधीष), बीकानेर के निर्देषानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पवन कुमार अग्रवाल (अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष) बीकानेर द्वारा आज दिनांक 01.08.19 को सेठ बहादुरमल जसकरण सिद्धकरण रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय, बीकानेर में विधिक सहायता क्लिनिक की स्थापना की गई। इस अवसर पर विधि विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि विधिक सहायता क्लिनिक का उदद्ेष्य प्रत्येक व्यक्ति को विधिक अधिकारों की जानकारी दिलाना एंव उनमें विधिक जागरूकता फैलाना है। इसी क्रम में अग्रवाल ने विद्यार्थियों को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं एंव कार्यों की जानकारी दी। तत्पष्चात् महाविद्यालय के प्रागंण में अग्रवाल द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एंव पेड़ लगाने का संदेष दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त किषोर जोषी एंव आचार्य श्री सुरेष भाटिया, डॉ. रितेष व्यास, बालमुकुन्द व्यास एवं कार्यालय के कनिश्ठ सहायक गौरव पंवार आदि मौजूद थे।
तत्पष्चात् ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय में संचालित विधिक सहायता क्लिनिक का निरीक्षण किया तथा विधिक सहायता क्लिनिक का संचालन उत्तम रूप से किया जाना पाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.एल.विष्नोई, डॉ. इकबाल उस्ता, डॉ. सीताराम, डॉ. योगेष पुरोहित, डॉ. राकेष कुमार, डॉ. दुर्गा चौधरी सहित स्टाफ सदस्य एंव विधि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!