राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

राजस्थान रावत- राजपूत महासभा के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह देवनारायण मंदिर परिसर खींवल (हरिपुर) में महासभा प्रदेशाध्यक्ष हरि सिंह सुजावत के सानिध्य , शिक्षा समिति अध्यक्ष दीप सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा पुर्व सांसद रावत रत्न रासा सिंह रावत के मुख्य आथित्य सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, चतरसिंह , प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह पीटीआई थे। अतिथियो का स्वागत हरिपुर संभाग के अध्यक्ष गोपाल सिंह दीपावास, प्रदेश उपाध्यक्ष घीसू सिंह खींवल, भंवर सिंह गजनाई, मानसिंह हरिपुर, मदन सिंह पचानपुरा, महिला अध्यक्ष शोभा रावत, हंजा रावत ने सभी का माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर किया। समारोह में दसवीं, बारहवीं, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने तथा राजकीय सेवाओ में नव चयनित मगरा, मारवाड़, मेवाड़ के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए रावत रत्न रासा सिंह रावत ने समाज की प्रतिभाओं की अपनी काबिलियत से समाज का नाम रोशन करने के साथ व्यसन से दूर रहने, नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। महिला उपाध्यक्ष मधु कँवर ने प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। दीपेंद्र सिंह सिरियारी ने गौरवशाली इतिहास के बारे ओजस्वी उदबोधन दिया। छात्र प्रतिभा दिव्या चौहान ने गणित अध्यापन की बात की।
सुमित्रा खींवल ने ओजस्वी उदबोधन देकर सबको चौका दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक हरि सिंह रावत, चार सिंह जैतपुरा, गोपाल सिंह पीटीआई ने भी संबोधित किया। रावत- राजपूत सामूहिक विवाह समिति द्वारा सामूहिक विवाह व युवक युवती परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया । संचालन प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री बलवंत सिंह भाटी व रणजीत सिंह खोडिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोट सिंह गहलोत, घीसू सिंह खींवल, नाथू सिंह घाटा, गणपत सिंह मुग्धेश, मधु रावत, छितर सिंह सुजावत, पूर्व युवा अध्यक्ष परमेश्वर सिंह सीरमा, आनन्द सिंह सुरडिया, सीआई हेम सिंह मेवड़ा, निर्मल सिंह मेवड़ा, जसवन्त सिंह, राम सिंह सिरियारी, सुमेर सिंह मेवड़ा, मांगू सिंह मालनी, बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर प्रियंका चौहान, भंवर सिंह खोडिया, मोटिवेशन स्पीकर सुमित्रा खींवल, किशन सिंह सुजावत, मुस्कान काछबली, उर्मिला भीलवाड़ा, आरती रामगढ़, जिपस महेंद्र सिंह कानुजा, मदन सिंह काछबली, नैना सिंह कमांडो, गोप सिंह सिरियारी, प्रह्लाद सिंह कालब, भंवर सिंह खोडिया, पूरन सिंह मालनी, मेघसिंह पचानपुरा, फतह सिंह प्रतापगढ़, कालू सिंह सिरियारी, केशर सिंह संपादक, डाउ सिंह सुजावत सहित अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर, कोटा, जोधपुर समेत अन्य राज्यों में प्रवासी समाज बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!