रामनाणी के नेतृत्व में कांवड़ यात्रा

जयपुर, 12 अगस्त (वि.)। झूलेलाल मंदिर विकास समिति, नाहरी का नाका, जयपुर के मुख्य संरक्षक एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री गोबिन्द रामनाणी के नेतृत्व में सोमवार, 12 अगस्त 2019 को 51 कावड़ियों की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
कावड़ यात्रा के सह-संयोजक श्री राहुल कलवानी एवं श्री सन्नी ने बताया कि पूज्य सिन्धी पंचायत, सिन्धु नगर, नाहरी का नाका, जयपुर की ओर से सोमवार, 12 अगस्त को प्रातः 4.00 बजे 51 कावड़ियों ने पीतल की कावड़ में जल भर कर यात्रा प्रारभ की। कावड़ियों ने हर-हर महादेव, जय भोले के नारे लगाते हुये एवं भजन-कीतर्न करते हुये यात्रा की तथा 25 शिवलिंगों का अभिषेक किया एवं सर्वानन्द हाल शिवमंदिर पहुंचे, जहां कावड़ के जल से शिवजी का जलाभिषेक किया।
कावड़ यात्रा का जगह-2 सिन्धी समाज द्वारा तथा पूज्य सिन्धी पंचायत नाहरी का नाका के अध्यक्ष श्री किषोर रामनानी, सचिव श्री आसनदास रोचवानी, जितेन्द्र लखवानी, इन्द्र कुमार ज्ञानानी एवं समाजसेवी श्री अषोक संगतानी द्वारा स्वागत किया गया। यह कावड़ यात्रा सिन्धी समाज द्वारा निकाली गई सत्रहवीं यात्रा थी।

(राहुल कलवानी)
सह-संयोजक

error: Content is protected !!