पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान के तहत 18 अगस्त को श्रमदान

जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अट्ठारह अगस्त को प्रातः छह बजे से नो बजे तक चलेगा,यह अभियान निरंतर चलेगा, जिसके तहत विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में अट्ठारह अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी , अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान ने श्रमदान की योजना को लेकर जिला कलेक्टर से व्यापक चर्चा की.

error: Content is protected !!