तेज बारिश से प्रतापपुरा मे मुख्य बाजार मे बहा घुटनों तक बहा बरसाती पानी

अरनिया ताजसरोवर बांध व अजगरा बांध की आधे फीट की चल रही चादर

सूरजपुरा (शंकर खारोल)30अगस्त
मौसम के करवट बदलने से शुक्रवार को दोपहर बाद रिमझिम व तेज बारिश का दौर चला। बारिश से चारो ओर पानी पानी हो गया। तेज बारिश होने से अरनिया ताज सरोवर बान्ध व अजगरा बान्ध मे करीब आधा फीट की चादर चल रही। पानी की आवक से तीन इंच की अधिक चादर चलने लगी। ताजपुरा से अरनिया मार्ग पर रपट,गुन्दाली से ताजपुरा व ताजपुरा से चण्डाली मार्ग पर रपट पर पानी बहने से आवागमन बंद हुआ। इंच खेतो ने भी तलैया का रूप ले लिया। किसानों को फसलों के नष्ट होने की आशंका सताने लगी।समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे पानी निकासी मार्ग अतिक्रमण की भेट चढने व पानी निकासी मार्गों को अवरूद्ध करने से मुख्य बाजार मे घुटने तक बहने लगा। देवनारायण मंदिर से मुख्य बाजार से शाकम्भरी मंदिर की ओर घुटनों तक पानी बहने लगा। कई घरो मे भी पानी घुस गया। निर्धन परिवारों के कच्चे आशियानो पर संकट के बादल मंडराने लगे है। ऐसे ही हालात ताजपुरा मे शाकम्भरी मंदिर के समीप व यात्री प्रतिक्षालय के समीप निकासी के अभाव मे पानी भरने से तलैया का रूप ले लिया। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पडा।सूरजपुरा से ताजपुरा व छापरी ग्रेवल मार्ग, गुन्दाली से जालिया ग्रेवल मार्गो पर खड्डो मे पानी भरने से गुजरना दुश्वार हुआ।

error: Content is protected !!