सचिन पायलट से प्रेरणा लेकर जनसरोकार कार्यों से जुड़े युवा -राठौड़

हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत ग्राम पंचायत हाथीतला ,राणीगांव व उण्डखा में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
हरित विधानसभा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पर्यावरण सरंक्षण के सन्देश को ढाणी ढाणी तक पहुंचाया जा रहा है ।
राठौड़ ने बताया कि सचिन पायलट का सपना है कि हमारा प्रदेश हरा भरा हो इसके लिए हम सभी युवाओं को संकल्प लेना होगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाए ताकि हमारा पर्यावरण सरंक्षित रह सके। राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से विश्वभर में ग्लोबल वार्मिंग का कहर बढ़ रहा है उसे निजात पाने के लिए हमे हमारे पर्यावरण को सरंक्षित करना होगा। राठौड़ ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा व उसमे सन्तुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक ओर सचेत रहना होगा। प्रत्येक प्रकार के हानिकारक प्रदुषण जैसे जल, वायु, ध्वनि इन सब खतरनाक प्रदुषण से बचने के लिए अगर हम धीरे धीरे भी कोई उपाय करें तो हमारी पृथ्वी की सुंदरता जो कि स्वच्छ पर्यावरण है उसे बचा सकते है ओर अपने जीवन को भी स्वस्थ ओर स्वच्छ रूप में प्राप्त कर सकते है पर्यावरण संरक्षण विश्व मे प्रत्येक मनुष्य के लिए अनिवार्य रूप से घोषित करना चाहिए। स्वच्छ पर्यावरण है तो ही हमारा हमारा जीवन है । कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता व युवाओं ने संकल्प लिया कि हम हमारे घरों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगवाएंगे। हमारी विधानसभा हरित विधानसभा महाभियान के तहत बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पोधारोपन कार्यक्रम किये रहे है। राठौड़ ने कहा कि इसके तहत विधानसभा के अधिकांश पंचायतों में यह कार्यक्रम करवा चुके है ।

error: Content is protected !!